Ephesians 1

1पौलुस की तरफ़ से जो ख़ुदा की मर्ज़ी से ईसा’ मसीह का रसूल है, उन मुक़द्दसों के नाम ख़त जो इफ़िसुस शहर में हैं और ईसा’ मसीह ‘में ईमान्दार हैं: 2हमारे बाप ख़ुदा और ख़ुदावन्द ईसा’ मसीह की तरफ़ से तुम्हें फ़ज़ल और इत्मिनान हासिल होता रहे ।

3हमारे ख़ुदावन्द ईसा’ मसीह के ख़ुदा और बाप की हम्द हो, जिसने हम को मसीह में आसमानी मुक़ामों पर हर तरह की रूहानी बरकत बख़्शी | 4चुनाँचे उसने हम को दुनियाँ बनाने से पहले उसमें चुन लिया, ताकि हम उसके नज़दीक मुहब्बत में पाक और बे’ऐब हों!

5ख़ुदा अपनी मर्ज़ी के नेक इरादे के मुवाफ़िक़ हमें अपने लिए पहले से मुक़र्रर किया कि ईसा’ मसीह के वसीले से ख़ुदा लेपालक बेटे हों, 6ताकि उसके उस फ़ज़ल के जलाल की सिताइश हो जो हमें उस ‘अज़ीज़ में मुफ़्त बख़्शा।

7हम को उसमें ‘ईसा के ख़ून के वसीले से मख़लसी, या’नी क़ुसूरों की मु’आफ़ी उसके उस फ़ज़ल की दौलत के मुवाफ़िक़ हासिल है, 8जो ख़ुदा ने हर तरह की हिक्मत और दानाई के साथ कसरत से हम पर नाज़िल किया

9चुनाँचे उसने अपनी मर्ज़ी के राज़ को अपने उस नेक इरादे के मुवाफ़िक़ हम पर ज़ाहिर किया, जिसे अपने में ठहरा लिया था 10ताकि ज़मानों के पूरे होने का ऐसा इन्तिज़ाम हो कि मसीह में सब चीज़ों का मजमू’आ हो जाए, चाहे वो आसमान की हों चाहे ज़मीन की।

11उसी में हम भी उसके इरादे के मुवाफ़िक़ जो अपनी मर्ज़ी की मसलेहत से सब कुछ करता है, पहले से मुक़र्रर होकर मीरास बने। 12ताकि हम जो पहले से मसीह की उम्मीद में थे, उसके जलाल की सिताइश का ज़रि’या हो

13और उसी में तुम पर भी, जब तुम ने कलाम-ए-हक़ को सुना जो तुम्हारी नजात की ख़ुशख़बरी है और उस पर ईमान लाए, वादा की हुई पाक रूह की मुहर लगी। 14पाक रूह ही ख़ुदा की मिल्कियत की मख़लसी के लिए हमारी मीरास की पेशगी है, ताकि उसके जलाल की सिताइश हो |

15इस वजह से मैं भी उस ईमान का, जो तुम्हारे दरमियान ख़ुदावन्द ईसा‘’ पर है और सब मुक़द्दसों पर ज़ाहिर है, हाल सुनकर | 16तुम्हारे ज़रि’ए शुक्र करने से बा’ज़ नही आता, और अपनी दु’आओं में तुम्हें याद किया करता हूँ।

17कि हमारे ख़ुदावन्द ईसा’ ‘मसीह का ख़ुदा जो जलाल का बाप है, तुम्हें अपनी पहचान में हिक्मत और मुकाशफ़ा की रूह बख़्शे; 18और तुम्हारे दिल की आँखें रौशन हो जाएँ ताकि तुम को मालूम हो कि उसके बुलाने से कैसी कुछ उम्मीद है, और उसकी मीरास के जलाल की दौलत मुक़द्दसों में कैसी कुछ है,

19और हम ईमान लानेवालों के लिए उसकी बड़ी क़ुदरत क्या ही अज़ीम है| उसकी बड़ी क़ुव्वत की तासीर के मुवाफ़िक़, 20जो उसने मसीह में की, जब उसे मुर्दों में से जिला कर अपनी दहनी तरफ़ आसमानी मुक़ामों पर बिठाया, 21और हर तरह की हुकूमत और इख़्तियार और क़ुदरत और रियासत और हर एक नाम से बहुत ऊँचा किया, जो न सिर्फ़ इस जहान में बल्कि आनेवाले जहान में भी लिया जाएगा;

22और सब कुछ उसके पाँव तले कर दिया; और उसको सब चीज़ों का सरदार बनाकर कलीसिया को दे दिया, ये ‘ईसा का बदन है, और उसी की मा’मूरी जो हर तरह से सबका मा’मूर करने वाला है।

23

Copyright information for UrdULB